Equity Market क्या होता है ?

Equity Market क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों, Bazaareducation में आपका स्वागत है। आज हम इस Article में Equity Market क्या होता है ? इस बारे में Complete Details में जानने वाले है।

जैसे कि;- 1. Equity का क्या अर्थ होता है ?

2. Equity Market क्या होता है ?

3. Equity Market कितने प्रकार का होता है ?

4. Equity Market में हम कैसे निवेश कर सकते हैं ?

1. Equity का क्या अर्थ होता है ?

दोस्तों, Equity का अर्थ होता है Ownership या हिस्सेदारी।

जब हम किसी कंपनी में अपने पैसे निवेश करते हैं या फिर जब हम किसी कंपनी के शेयर्स को खरीदते हैं, तो उसका यह मतलब होता है कि हम उस कंपनी में Ownership खरीद रहे हैं, हिस्सेदारी खरीद रहे हैं, या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि हम उस कंपनी की Equity को खरीद रहे हैं।

2. Equity Market क्या होता है ?

दोस्तों, स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार को ही हम आमतौर पर ‘Equity Market’ कहते हैं।

स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार से मेरा तात्पर्य एक ऐसी जगह से है, एक ऐसे “Market Place” से है जहाँ पर निवेशकों द्वारा Exchange और Broker के माध्यम से आपस में ‘Market’ में Listed कंपनियों के शेयर्स में खरीदी-बिक्री चलती रहती हैं। दोस्तों, ऐसी जगह को हम Stock Market या Equity Market कहते हैं।

अगर आप Stock Market के बारे में Complete Details में जानना चाहते हैं, जैसे कि Stock Market क्या होता है ? Stock Market कैसे काम करता है ? और Stock Market से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं ? तो इसके लिए आप हमारा ‘Stock Market’ पर लिखा हुआ Artical पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने Stock Market के बारे में विस्तार से बताया है।

3. Equity Market कितने प्रकार का होता है ?

दोस्तों, Equity Market दो प्रकार का होता है।

1. Primary Market

2. Secondary Market

Primary Market

Primary Market एक ऐसी जगह होती है, एक ऐसा ‘Market Place’ होता है जहाँ पर कंपनियां पहली बार अपनी Securities या Equity को आम जनता के लिए लोगों के लिए जारी करती हैं और उनसे अपने Business को Grow करने के लिए अपनी Securities के बदले में पैसे Raise करती हैं। उसे हम Primary Market कहते हैं।

Secondary Market

Secondary Market उस जगह को कहा जाता है जहाँ पर Primary Market में जारी की गई Securities को फिर से निवेशकों के बीच में खरीदा और बेचा जाता है। ऐसी जगह को हम Secondary Market कहते है।

अगर आप Primary और Secondary Market के बारे में Complete Details में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा ‘Primary और Secondary Market’ पर लिखा हुआ Article पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने Primary और Secondary Market के बारे में विस्तार से बताया है।

4. Equity Market में हम कैसे निवेश कर सकते हैं ?

Stock Market या Equity Market में निवेश करने के लिए आपके पास एक Demat और Trading Account होना जरूरी होता है, उसके बाद आप Equity Market या Stock Market में निवेश कर सकते हैं।

Equity Market में आप जिस भी कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं, निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से Analysis करना चाहिए, और फिर उसके बाद ही उस कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Important Points

  • Equity का अर्थ होता है Ownership या हिस्सेदारी।
  • Equity Market एक प्रकार का Financial Market होता है जहाँ पर विभिन्न प्रकार की कंपनियों के शेयर्स खरीदे और बेचे जाते हैं।
  • Equity Market जिसे हम स्टॉक मार्केट भी कहते है, एक वित्तीय बाजार होता है जहाँ पर निवेशकों द्वारा शेयर्स के रूप में कंपनियों की हिस्सेदारी को खरीदा और बेचा जाता है।
  • Equity Market को हम स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार के नाम से भी जानते है।
  • Equity Market दो प्रकार का होता है: Primary Market और Secondary Market.
  • Primary Market का अर्थ होता है कि जहाँ पर कंपनियां पहली बार अपनी Securities या Equity को आम जनता के लिए लोगों के लिए जारी करती हैं और उनसे अपने Business को Grow करने के लिए अपनी Securities के बदले में पैसे Raise करती हैं। उसे हम Primary Market कहते हैं।
  • जबकि Secondary Market वह Market होता है जहाँ पर Primary Market में जारी की गई Securities को फिर से निवेशकों के बीच में खरीदा और बेचा जाता है। ऐसी जगह को हम Secondary Market कहते है।
  • Equity Market में निवेश करना वित्तीय लाभ कमाने के लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है।
  • Equity Market में निवेश करने पर कंपनियों द्वारा अपने Profit में से  कुछ हिस्सा निवेशकों को Dividend के रूप में भी दिया जाता है।
  • Equity Market में निवेश करने से पहले निवेशकों को बाजार की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।
  • Equity Market में शेयर्स खरीदने के बाद निवेशकों का उन कंपनियों में कानूनी तौर पर मालिकाना हक हो जाता है।
  • Equity Market विभिन्न उद्योगों और कंपनियों में निवेश करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • Equity Market में निवेश करने से पहले आपको कंपनियों के सभी Financial Factors को अच्छे से चेक करना चाहिए, और फिर उसके बाद ही उन कंपनियों में अपना पैसा निवेश करना चाहिए।

NOTE;- अगर आपके पास अभी तक Demat और Trading Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए Link पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं।

So I Hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Equity Market क्या होता है ? तो आपको Equity Market पर हमारा यह Article कैसा लगा, निचे Comments करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद ।। ”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *