Enterprise Value क्या होती है ?

Enterprise Value क्या होती है ?

नमस्कार दोस्तों, Bazaareducation में आपका स्वागत है। आज हम इस Article में Enterprise Value क्या होती है ? इस बारे में Complete Details में जानने वाले हैं।

जैसे कि :- 1. Enterprise Value क्या होती है ?

2. Enterprise Value हम कैसे Calculate कर सकते हैं ?

3. Enterprise Value से हमें किसी भी कंपनी के बारे में क्या पता चलता है ?

4. हम कैसे किसी भी कंपनी की Enterprise Value Check कर सकते हैं ?

1. Enterprise Value क्या होती है ?

Enterprise Value का मतलब होता है कि एक कंपनी के Market Capitalization में, मतलब की एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की कुल कीमत में, उस कंपनी का Total Debt (कुल ऋण) जोड़कर, फिर उसमें से उस कंपनी का Cash और Cash Equivalents घटाने के बाद जो Value निकल के आती है, उसे हम उस कंपनी का Enterprise Value कहते हैं।

अगर मैं आपको दूसरे शब्दों में बताऊं कि Enterprise Value क्या होती है, तो इसे हम ऐसे कह सकते हैं कि Enterprise Value एक खरीदार के लिए एक कंपनी की वास्तविक कीमत (Actual Value) होती है, मतलब कि जब कोई खरीदार किसी XYZ Limited कंपनी को खरीदता है, तो उसे उसके बदले में सामने वाली पार्टी को Actual में कितने पैसे देने है, यह जानकारी उसे उस कंपनी की Enterprise Value से पता चलती है।

For Example ;- जब कोई खरीदार किसी कंपनी को खरीदता है, तो उसे उस कंपनी के सभी Outstanding Shares को खरीदना होता है। कंपनी के सभी Outstanding Shares को खरीदने के साथ ही, उस कंपनी पर जितना भी कर्ज होता है, वह और उस कंपनी के पास जितना भी Cash और Cash Equivalents होता है, वो दोनों ही उस खरीदार के हो जाते हैं। इसका मतलब है कि उस कंपनी को खरीदने के बाद, उस कंपनी पर जितना भी Debt होता है, उसे उस खरीदार को ही चुकाना पड़ता है। इसके अलावा, उस कंपनी के पास जितना भी Cash और Cash Equivalents होता है, वह भी उस खरीदार का हो जाता है। यदि वह खरीदार चाहे तो वह उस कंपनी के Cash और Cash Equivalents से ही उस कंपनी का जितना हो सके उतना Debt चुका सकता है।

लेकिन अगर किसी कंपनी का Debt उस कंपनी के Cash और Cash Equivalents से ज्यादा होता है, तो इसका मतलब होता है कि उस खरीदार ने उस कंपनी को उसकी Market Value से ज्यादा कीमत में खरीदा है।

दोस्तों, Enterprise Value को सही से समझने के लिए आपको कुछ शब्दों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जैसे कि :-

Market Capitalization

एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की Total Market Value को हम उस कंपनी का Market Capitalization कहते हैं। Market Capitalization Present Time में एक कंपनी की Market में Total Value को दर्शाता है।

अगर आप Market Capitalization के बारे में Details में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा  “Market Capitalization” पर लिखा हुआ Article पढ़ सकते हैं।

Total Debt

Total Debt का मतलब होता है कि एक कंपनी पर कुल कितना कर्ज़ा है।

Cash

Cash का मतलब होता है कि एक कंपनी के पास कुल कितना नकद पैसा रखा हुआ है।

Cash Equivalents

Cash Equivalents का मतलब एक कंपनी की Short Term Investments से होता है, जिन्हें बेचकर आसानी से Cash में Convert किया जा सकता है।

2. Enterprise Value हम कैसे Calculate कर सकते हैं ?

किसी भी कंपनी का Enterprise Value Calculate करने के लिए, हमें उस कंपनी के Market Capitalization में, मतलब की उस कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की कुल कीमत में, उस कंपनी का Total Debt (कुल ऋण) जोड़कर, फिर उसमें से उस कंपनी का Cash और Cash Equivalents घटाना होता है।

चलिए, इसे एक Example के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं।

मान लेते हैं कि एक ABC Limited नाम की कंपनी है, जिसका Market Capitalization, यानी Total Number Of Outstanding Shares की कुल कीमत, 100 करोड़ रुपये है।

अब मान लेते हैं कि उस कंपनी पर Total Debt 15 करोड़ रुपये का है, और उस कंपनी के पास Total Cash और Cash Equivalents 8 करोड़ रुपये के है।

तो, उस ABC Limited कंपनी का Enterprise Value होगा।

Enterprise Value = Market Capitalization + Total Debt – Cash And Cash Equivalents

100 करोड़ + 15 करोड़ – 8 करोड़ = 107 करोड़

तो दोस्तों, उस ABC Limited कंपनी का Enterprise Value 107 करोड़ रुपये होगा।

3. Enterprise Value से हमें किसी भी कंपनी के बारे में क्या पता चलता है ?

  1. Enterprise Value से एक खरीदार को एक कंपनी की वास्तविक कीमत का पता चलता है, क्योंकि Enterprise Value एक कंपनी के Overall Business के कीमत की जानकारी हमें देती है। जैसे कि एक कंपनी के Market Capitalization में उस कंपनी का Total Debt जोड़कर, उसमें से उस कंपनी का Cash और Cash Equivalents घटाने के बाद हमारे सामने उस कंपनी की एक Value निकलकर आती है, जो हमें उस कंपनी की Real Value जानने में एक Wide View Provide करती है। जबकि Market Capitalization एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की कुल Market Value की जानकारी ही हमें देता है, इसलिए किसी भी कंपनी में Invest करने से पहले हमें उस कंपनी के Market Capitalization के साथ साथ उस कंपनी की Enterprise Value को भी जरूर देखना चाहिए।
  2. Enterprise Value से एक खरीदार को यह भी पता चलता है कि सामने वाली कंपनी उसे अपने Market Capitalization से कितने ज्यादा या कितने कम Price पर मिल रही है। क्योंकि Enterprise Value में एक कंपनी के Market Capitalization के साथ-साथ उस कंपनी का Total Debt, Cash और Cash Equivalents भी शामिल होता है, जो एक खरीदार के लिए किसी भी कंपनी की कीमत को कम या ज्यादा कर सकता है।
  3. Enterprise Value से एक खरीदार को यह भी पता चलता है कि किसी कंपनी को खरीदने के बदले में उसे कितने पैसे Pay करने होंगे, ना केवल कंपनी की Equity के रूप में बल्कि Debt के रूप में भी।

4. हम कैसे किसी भी कंपनी की Enterprise Value Check कर सकते हैं ?

दोस्तों, हम Investing.com, Moneycontrol.com और Ticker – Finology जैसी Website पर जाकर किसी भी कंपनी का Market Capitalization चेक कर सकते हैं। निचे Ticker – Finology Website पर जाकर हम कैसे किसी भी कंपनी का Enterprise Value चेक कर सकते हैं। वो Details में बताया गया है।

इसके लिए आपको बस Google पर जाकर Ticker – Finology Search करना है और उस Site को Open करना है।

Enterprise Value

Ticker – Finology Site Open करने के बाद, आपको यहाँ पर जिस भी कंपनी का Enterprise Value चेक करना है, आपको यहां पर उस कंपनी का नाम डालना है और उसे Search करना है।

Enterprise Value

कंपनी का नाम Search करने के बाद, आप यहाँ पर “Company Essentials” में उस कंपनी का Enterprise Value देख सकते हैं।

Enterprise Value

Important Points

  • Enterprise Value का मतलब होता है कि एक कंपनी के Market Capitalization में, उस कंपनी का Total Debt (कुल ऋण) जोड़कर, फिर उसमें से उस कंपनी का Cash और Cash Equivalents घटाने के बाद जो Value निकल के आती है, उसे हम उस कंपनी का Enterprise Value कहते हैं।
  • Enterprise Value एक खरीदार के लिए एक कंपनी की वास्तविक कीमत (Actual Value) होती है, मतलब कि जब कोई खरीदार किसी XYZ Limited कंपनी को खरीदता है, तो उसे उसके बदले में सामने वाली पार्टी को Actual में कितने पैसे देने है, यह जानकारी उसे उस कंपनी की Enterprise Value से पता चलती है।
  • एक कंपनी का Enterprise Value कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है: Enterprise Value = Market Capitalization + Total Debt – Cash And Cash Equivalents
  • Enterprise Value को सही से समझने के लिए आपको कुछ शब्दों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, जैसे कि :- Market Capitalization, Total Debt, Cash और  Cash Equivalents आदि।
  • एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की Total Market Value को हम उस कंपनी का Market Capitalization कहते हैं। Market Capitalization Present Time में एक कंपनी की Market में Total Value को दर्शाता है।
  • Total Debt का मतलब होता है कि एक कंपनी पर कुल कितना कर्ज़ा है।
  • Cash का मतलब होता है कि एक कंपनी के पास कुल कितना नकद पैसा रखा हुआ है।
  • Cash Equivalents का मतलब एक कंपनी की Short Term Investments से होता है, जिन्हें बेचकर आसानी से Cash में Convert किया जा सकता है।
  • जब किसी कंपनी पर Debt उसके Cash और Cash Equivalents से अधिक होता हैं, तो उस कंपनी की Enterprise Value बढ़ जाती है, और जब किसी कंपनी के पास Cash और Cash Equivalents उसके Debt से अधिक होता है, तो उस कंपनी की Enterprise Value उसके Market Capitalization से कम हो जाती है, और जब किसी कंपनी के पास Cash और Cash Equivalents उसके Debt और Market Capitalization से भी ज्यादा होता है, तब उस कंपनी की Enterprise Value नेगेटिव में चली जाती है, मतलब की माइनस में हो जाती है।
  • जब किसी कंपनी की Enterprise Value उसके Market Capitalization से ज्यादा हो जाती है, तो इसका मतलब होता है कि उस कंपनी पर अत्यधिक कर्ज है।
  • दोस्तों, जब कभी कोई खरीदार किसी कंपनी को खरीदता है, तो Enterprise Value उसे नुकसान से बचाती है और कई बार Enterprise Value कंपनी के लिए खरीदारों को खोजने में भी मदद करती है।

NOTE;- अगर आपके पास अभी तक Demat और Trading Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए Link पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं।

  1. Zerodha        

So I Hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Enterprise Value क्या होती है ? तो आपको Enterprise Value पर हमारा ये Article कैसा लगा, निचे Comments करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद ।। ”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *