Market Capitalization क्या होता है ?

Market Capitalization क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों, Bazaareducation में आपका स्वागत है। आज हम इस Article में Market Capitalization क्या होता है ? इस बारे में Complete Details में जानने वाले हैं।

जैसे कि :- 1. Market Capitalization क्या होता है ?

2. Free Float Market Capitalization क्या होता है ?

3. Market Capitalization से हमें किसी भी कंपनी के बारे में क्या पता चलता है ?

4. Market Capitalization हम कैसे Calculate कर सकते हैं ?

5. Free Float Market Capitalization हम कैसे Calculate कर सकते हैं ?

6. हम कैसे किसी भी कंपनी का Market Capitalization Check कर सकते हैं ?

7. हम कैसे किसी भी कंपनी का Free Float Market Capitalization Check कर सकते हैं ?

1. Market Capitalization क्या होता है ?

Market Capitalization का मतलब होता है कि Present Time में एक कंपनी की Market में Total Value क्या है, मतलब की दोस्तों, Market Capitalization मौजूदा समय में एक कंपनी की Total Market Value को दर्शाता है।

For Example ;- मान लेते हैं कि आपको कोई वस्तु या चीज खरीदनी है जिसकी Market में 200 रुपये Price चल रही है। अगर आपको उस वस्तु या चीज को खरीदना है, तो आपको उसके बदले सामने वाली Party को 200 रुपये Pay करने होंगे। दोस्तों, ठीक इसी प्रकार, अगर आपको कोई कंपनी खरीदनी है, तो आप उसे उस कंपनी के Owner से Market में उस कंपनी की क्या Value चल रही है, उसके आधार पर खरीद सकते हैं, जो कि हमें उस कंपनी के Market Capitalization से पता चलता है। दोस्तों, कहने का मतलब है कि Market Capitalization एक कंपनी की Present Time में Total Market Value हमें बताता है, जिसके आधार पर उस कंपनी को खरीदा और बेचा भी जा सकता है।

अगर मैं आपको दूसरे शब्दों में बताऊं कि Market Capitalization क्या होता है, तो इसे हम ऐसे कह सकते हैं कि एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की Total Market Value को हम उस कंपनी का Market Capitalization कहते हैं।

दोस्तों, मैं आपको Market Capitalization के बारे में कुछ जरूरी बातें बता देता हूँ, जैसे की ;-

  1. एक कंपनी के Market Capitalization का उस कंपनी और उसके संसाधनों की Actual Value से कोई संबंध नहीं होता है, मतलब की एक कंपनी की Market Value और उस कंपनी की Actual Value अलग-अलग हो सकती है। इसलिए हमें किसी भी कंपनी में Invest करने से पहले उस कंपनी की Actual Value को जरूर Calculate करना चाहिए, उसके बाद उस कंपनी की Market Value और उस कंपनी की Actual Value के Difference को देखना चाहिए कि वह कंपनी अपनी Actual Value से कितनी ज्यादा या कितनी कम Price पर Market में Trade कर रही है। दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि Most Of The Time एक कंपनी की Market Value उस कंपनी की Actual Value से ज्यादा ही होती है।
  2. एक कंपनी का Market Capitalization उस कंपनी के शेयर की Price के कम या ज्यादा होने के साथ साथ Change होता रहता है।
  3. दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि हम Market Capitalization को Short में Market Cap के नाम से भी प्रयोग में लाते हैं।

2. Free Float Market Capitalization क्या होता है ?

Free Float Market Capitalization का मतलब एक कंपनी के Freely Tradable शेयर्स की Total Market Value से होता है। मतलब की एक कंपनी के ऐसे शेयर्स जिन पर किसी प्रकार का कोई Blockage नहीं है, जिनको Freely Market में खरीदा और बेचा जाता है, ऐसे शेयर्स की Total Market Value को हम उस कंपनी का Free Float Market Capitalization कहते हैं।

यहाँ पर “Freely” का यह मतलब नहीं है कि उन शेयर्स को Market में बिना पैसों के खरीदा और बेचा जाता है, बल्कि यहाँ पर “Freely” का यह मतलब है कि उन शेयर्स पर किसी प्रकार का कोई Blockage नहीं है, वो Market में दो लोगों के बीच Trading के लिए Freely उपलब्ध हैं।

Free Float Market Capitalization को सही से समझने के लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी के Share Holding Pattern को समझना जरूरी होता है।

चलिए, इसे एक Example के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं।

मान लेते हैं कि एक ABC Limited नाम की कंपनी है, जिसके Total Number Of Shares की संख्या 100 है।

और उसका Share Holding Pattern कुछ इस प्रकार है जैसा कि आप निचे चार्ट में देख सकते हैं।

Share Holding Pattern
Share Holding Pattern

दोस्तों, जैसे कि हमने ऊपर बात की, उस ABC Limited कंपनी के Total Number Of Shares की संख्या 100 है, जिसमें से 50.62% शेयर्स उस कंपनी के Promoters मतलब की उस कंपनी के Owners के पास हैं, और 23.87% शेयर्स FII मतलब की, (Foreign Institutional Investors / विदेशी संस्थागत निवेशक) जैसे कि Foreign Mutual Funds, Foreign Pension Funds, Foreign Investment Banks और Hedge Funds आदि के पास हैं, और 14.87% शेयर्स DII के पास हैं, मतलब की (Domestic Institutional Investors / घरेलू संस्थागत निवेशक) जैसे कि Indian Mutual Funds, Indian Insurance Companies, Indian Local Pension Funds, Indian Banks, और Indian Financial Institutions के पास हैं, और बाकी के बचे 10.64% शेयर्स Public के पास हैं।

तो दोस्तों, यहाँ पर जो 50.62% शेयर्स कंपनी के Promoters के पास हैं, वो शेयर्स Blocked रहते हैं, मतलब की उन शेयरों की Market में खरीदी-बिक्री नहीं होती है, और जो बाकि के बचे शेयर्स हैं, जो कि FII, DII और Public के पास हैं, वो शेयर्स Market में Freely Tradable होते हैं, मतलब की किसी कंपनी के Blocked शेयर्स को छोड़कर उस कंपनी के Freely Tradable शेयरों की Total Market Value को उस कंपनी का Free Float Market Capitalization कहते है।

दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि एक कंपनी का Free Float Market Capitalization उस कंपनी के Market Capitalization से कम ही होता है, क्योंकि Market Capitalization एक कंपनी के Total Number Of Shares की Total Market Value को दर्शाता है, जबकि Free Float Market Capitalization उस कंपनी के Freely Tradable शेयरों की Total Market Value को दर्शाता है।

3. Market Capitalization से हमें किसी भी कम्पनी के बारे में क्या पता चलता है ?

Market Capitalization से हमें एक कम्पनी की Size का पता चलता है, कि वो कंपनी कितनी बड़ी है, जिसके आधार पर हमें उस कंपनी का Valuation करने में मदद मिलती है। मतलब की मौजूदा समय में Market में एक कंपनी की Total Value क्या है, यह जानकारी हमें उस कंपनी के Market Cap से ही पता चलती है, और हम दो कंपनियों के Market Cap के Difference से यह भी पता लगा सकते हैं कि किस कंपनी का Valuation ज्यादा है और किस कंपनी का Valuation कम है, मतलब की कौनसी कम्पनी बड़ी है और कौनसी कम्पनी छोटी है। यह जानकारी भी हम दो कंपनियों के Market Cap के Difference से जान सकते है।

Market Cap से हम यह भी जान सकते है कि एक कंपनी अपनी Actual Value से कितनी ज्यादा या  कितनी कम Price पर Market में Trade कर रही है।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हम किसी भी कंपनी में केवल उसके Market Capitalization के आधार पर निवेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि किसी भी कंपनी के केवल Market Capitalization से हम उस कंपनी के Future को Predict नहीं कर सकते, और ना ही Market Capitalization से हमें किसी कंपनी के बारे में कुछ खास जानकारी का पता चलता है। इसलिए हमें किसी भी कंपनी में Invest करने से पहले उस कंपनी के सभी Fundamental Factors का अच्छे से Analysis करना चाहिए, फिर जाकर ही किसी कंपनी में अपने पैसे Invest करने चाहिए।

दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि Market Cap के According कम्पनियों को Mostly तीन Types में बांटा गया है।

  1. Large Cap
  2. Mid  Cap
  3. Small Cap
Large Cap

Market Capitalization के आधार पर Large Cap कंपनियाँ वो कंपनियाँ होती हैं जिनका Market Cap 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक का होता है। ऐसी कंपनियों को Large Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश की Top सबसे बड़ी 100 कंपनियों की List में आने वाली कंपनियों को Large Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

दोस्तों, Large Cap कंपनियों के बारे में कुछ जरूरी बातें मैं आपको बता देता हूँ, जैसे की ;-

  1. Large Cap कंपनियाँ ऐसे Business में होती हैं जो की काफी Well Established होते हैं।
  2. Large Cap कंपनियों की बाजार में एक अहम हिस्सेदारी होती है, जो किसी भी बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।
  3. Large Cap कंपनियाँ काफी Stable होती हैं और यह Industry पर अच्छी तरह से हावी होती हैं
  4. Large Cap कंपनियाँ आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत होती हैं, जिसके कारण ये कंपनियाँ मंदी के समय में भी आराम से Survive कर लेती हैं।
  5. Large Cap कंपनियाँ काफी लम्बे समय से Business में होती हैं, जिसके कारण इनकी Market में अच्छी खासी Reputation (प्रतिष्ठा) होती है।
  6. Large Cap कंपनियाँ Investing के Perspective से बाकि अन्य कंपनियों से कम Risky होती हैं।
  7. दोस्तों, Large Cap कम्पनियों को हम Blue Chip कम्पनियों के नाम से भी जानते हैं।

दोस्तों, अब मैं आपको भारत की कुछ Large Cap कंपनियों के नाम बताता हूँ जिनको हम Blue Chip कंपनियों के नाम से भी जानते हैं।

  1. Reliance Industries Ltd.
  2. Tata Consultancy Services Ltd.
  3. Hindustan Unilever Ltd.
  4. Infosys Ltd.
  5. Housing Development Finance Corporation Ltd.
  6. Bharti Airtel Ltd.
  7. ITC Ltd.
  8. Asian Paints Ltd.
  9. Nestle India Ltd.
  10. HCL Technologies Ltd.

दोस्तों, मैं आपको बता दूँ कि Time और Country के According Market Cap पर आधारित Definitions अलग-अलग भी हो सकती हैं। मतलब की भारत और बाकि अन्य Countries में Market Capitalization के आधार पर कंपनियों की जो Definitions हैं, वो अलग-अलग भी हो सकती हैं, और आज जो भारत में Market Capitalization के आधार पर कंपनियों की Definitions हैं, जैसे कि Large Cap, Mid Cap, और Small Cap, वो आने वाले Time में Change भी हो सकती हैं।

Mid Cap

Market Capitalization के आधार पर Mid Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका Market Cap 5,000 करोड़ रुपये से लेकर 19,999 करोड़ रुपये तक का होता है, ऐसी कंपनियों को Mid Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश में Top 101 से लेकर 250 तक की List में आने वाली कंपनियों को Mid Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

दोस्तों, Mid Cap कंपनियों के बारे में कुछ जरूरी बातें मैं आपको बता देता हूँ, जैसे की ;-

  1. Mid Cap कंपनियाँ Large Cap कंपनियों से Investing के Perspective से ज्यादा Risky होती हैं।
  2. Mid Cap कंपनियाँ Large Cap कंपनियों से कम Stable होती हैं, जिसके कारण इनमें Risk भी थोड़ा ज्यादा होता है।
  3. Mid Cap कंपनियाँ लम्बे समय में Large Cap कंपनियों में Convert हो सकती हैं, मतलब की एक अच्छी Mid Cap कंपनी की Growth Rate एक Large Cap कंपनी से ज्यादा हो सकती है।

दोस्तों, निचे कुछ Mid Cap कंपनियों के नाम दिए गए हैं।

  1. Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd.
  2. Escorts Kubota Ltd.
  3. Relaxo Footwears Ltd.
  4. Polycab India Ltd.
  5. Deepak Nitrite Ltd.
  6. Narayana Hrudayalaya Ltd.
  7. Gujarat Gas Ltd.
  8. Trent Ltd.
  9. Aarti Industries Ltd.
  10. Sundram Fasteners Ltd.
Small Cap

Market Capitalization के आधार पर Small Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका Market Cap 5,000 करोड़ रुपये से कम हो, ऐसी कंपनियों को Small Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश में Top 250 कंपनियों की Rank से निचे रहने वाली कंपनियों को Small Cap कंपनियाँ कहा जाता है।

दोस्तों, Small Cap कंपनियों के बारे में कुछ जरूरी बातें मैं आपको बता देता हूँ, जैसे की ;-

  1. Small Cap कंपनियाँ आकार में बहुत छोटी होती हैं और इनका Market Capitalization बाजार में सबसे कम होता है।
  2. Small Cap कंपनियों में Growth की संभावनाएँ सबसे ज्यादा होती हैं क्योंकि ये कंपनियाँ अपने शुरुआती चरण में होती हैं जिसके कारण इन्हें बड़े विकास केअच्छे मौके मिलते हैं।
  3. Small Cap कंपनियाँ Investing के Perspective से बाकि अन्य कंपनियों से बहुत ज्यादा Risky होती हैं पर इनमें Return भी सबसे ज्यादा होता है।
  4. Small Cap कंपनियाँ बहुत कम Stable होती हैं।
  5. ज्यादातर Small Cap कंपनियाँ लंबे समय में अच्छा Perform नहीं कर पाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी कंपनियाँ भी होती हैं जो लम्बे समय तक Market में Sustain कर पाती हैं, और Market को Outperform भी करती हैं।
  6. दोस्तों, ज्यादातर Small Cap कंपनियाँ आर्थिक रूप से भी ज्यादा मजबूत नहीं होती हैं, इसलिए मंदी के समय में किसी भी Small Cap कंपनी का Market में Sustain कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

दोस्तों, निचे कुछ Small Cap कंपनियों के नाम दिए गए हैं।

  1. Indian Energy Exchange Ltd.
  2. NESCO Ltd.
  3. Thyrocare Technologies Ltd.
  4. Delta Corp Ltd.
  5. VST Industries Limited.
  6. Sobha Ltd.
  7. Bajaj Consumer Care Ltd.
  8. Heidelbergcement India Ltd.
  9. Heidelbergcement India Ltd.
  10. JK Paper Ltd.

दोस्तों, आजकल Market में कंपनियों के Market cap से संबंधित कुछ नए शब्द सामने आए हैं, जैसे की ;-

  1. Giga cap
  2. Mega Cap
  3. Micro Cap
  4. Nano Cap

Giga cap

Giga cap  कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization एक ट्रिलियन डॉलर्स  या उससे अधिक का होता है, उन कंपनियों को हम Giga Cap कंपनियाँ कहते है।

Mega Cap

Mega Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization Large Cap कंपनियों में सबसे ज्यादा होता है, उन कंपनियों को हम Mega Cap कंपनियाँ कहते है।

Micro Cap

Micro Cap कंपनियाँ वो कंपनियाँ होती हैं जिनका Market Capitalization Small Cap कंपनियों में बीच (Middle) में होता है, उन कंपनियों को हम Micro Cap कंपनियाँ कहते है।

Nano Cap

Nano Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization Small Cap कंपनियों में सबसे कम होता है, उन कंपनियों को हम Nano Cap कंपनियाँ कहते है।

4. Market Capitalization हम कैसे Calculate कर सकते है ?

किसी भी कंपनी का Market Capitalization Calculate करने के लिए हमें उस कंपनी के शेयर की Current Market Price को उस कंपनी के Total Number Of  Outstanding Shares से Multiply करना होता है।

For Example ;- मान लेते हैं कि कोई ABC Limited नाम की कंपनी है, जिसके Total Number Of Outstanding Shares की संख्या 5 करोड़ है और उस कंपनी के शेयर की Current में Market Price 100 रूपये चल रही है।

तो, उस ABC Limited कंपनी का Market Capitalization होगा।

Total Number Of  Outstanding Shares × Share Current Market Price

5 करोड़ × 100 = 5 बिलियन

तो दोस्तों, उस ABC Limited कंपनी का Market Capitalization 5 बिलियन रुपये होगा।

5. Free Float Market Capitalization हम कैसे Calculate कर सकते है ?

किसी भी कंपनी का Free Float Market Capitalization Calculate करने के लिए हमें उस कंपनी के Free Float Shares को उस कंपनी के शेयर की Current Market Price से Multiply करना होता है।

For Example ;- मान लेते हैं कि कोई ABC Limited नाम की कंपनी है, जिसके Total Number Of Outstanding Shares की संख्या 5 करोड़ है और उस कंपनी के शेयर की Current में Market Price 100 रूपये चल रही है।

और मान लेते हैं कि उस कंपनी के 50.62% शेयर्स उस कंपनी के Promoters, यानी की उस कंपनी के Owners के पास हैं, जो कि Blocked शेयर्स हैं, और बाकी के 49.38% शेयर्स FII, DII, और Public के पास हैं, जो कि Market में Freely Tradable हैं।

तो दोस्तों, उस ABC Limited कंपनी का Free Float Market Capitalization होगा।

Free Float Shares × Share Current Market Price

50000000 % 49.38 = 2,46,90000

2,46,90000 करोड़ × 100 = 2,469,000,000 रूपये

तो दोस्तों, उस ABC Limited कंपनी का Free Float Market Capitalization 2,46,90,00,000 रुपये होगा।

6. हम कैसे किसी भी कम्पनी का Market Capitalization Check कर सकते है ?

दोस्तों, हम Investing.com, Moneycontrol.com और Ticker – Finology जैसी Website पर जाकर किसी भी कंपनी का Market Capitalization चेक कर सकते हैं। निचे Ticker – Finology Website पर जाकर हम कैसे किसी भी कंपनी का Market Cap चेक कर सकते हैं। वो Details में बताया गया है।

इसके लिए आपको बस Google पर जाकर Ticker – Finology Search करना है और उस Site को Open करना है।

Market Capitalization

Ticker – Finology Site Open करने के बाद, आपको यहाँ पर जिस भी कंपनी का Market Cap चेक करना है, आपको यहां पर उसका नाम डालना है और उसे Search करना है।

कंपनी का नाम Search करने के बाद, आप यहाँ पर “Company Essentials” में उस कंपनी का Market Cap देख सकते हैं।

Market Cap

7. हम कैसे किसी भी कम्पनी का Free Float Market Capitalization Check कर सकते है ?

दोस्तों, आप NSE की Website पर जाकर किसी भी कंपनी का Free Float Market Capitalization चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस Google पर जाना है और NSE Search करना है।

Free Float Market Capitalization

इसके बाद आपको यहाँ पर NSE की Site को Open करना है।

Free Float Market Capitalization

दोस्तों, Site Open करने के बाद, आपको यहाँ पर ऊपर Search Box में उस कंपनी का नाम लिखना है और उसे Search करना है, जिस कंपनी का आप Free Float Market Capitalization चेक करना चाहते हैं।

Free Float Market Capitalization

दोस्तों, कंपनी का नाम Search करने के बाद, आपके फ़ोन या कंप्यूटर में जो Next Page Open होता है, आपको उस Page को जरा सा ऊपर की और स्क्रॉल करना है। Page को ऊपर की और स्क्रॉल करने के बाद, आप यहाँ पर “Trade Information” में उस कंपनी का Free Float Market Capitalization देख पाएंगे।

Important Points

  • Market Capitalization का मतलब होता है कि Present Time में एक कंपनी की Market में Total Value क्या है, मतलब की दोस्तों, Market Capitalization मौजूदा समय में एक कंपनी की Total Market Value को दर्शाता है।
  • अगर आसान शब्दों में कहा जाए, तो हम कह सकते हैं कि एक कंपनी के Total Number Of Outstanding Shares की Total Market Value को हम उस कंपनी का Market Capitalization कहते हैं।
  • Free Float Market Capitalization का मतलब एक कंपनी के Freely Tradable शेयर्स की Total Market Value से होता है। मतलब की एक कंपनी के ऐसे शेयर्स जिन पर किसी प्रकार का कोई Blockage नहीं है, जिनको Freely Market में खरीदा और बेचा जाता है, ऐसे शेयर्स की Total Market Value को हम उस कंपनी का Free Float Market Capitalization कहते हैं।
  • अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो हम कह सकते हैं कि एक कंपनी के Blocked शेयर्स को छोड़कर उस कंपनी के Freely Tradable शेयरों की Total Market Value को उस कंपनी का Free Float Market Capitalization कहते है।
  • एक कंपनी का Market Capitalization कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है: Market Capitalization = Total Number Of  Outstanding Shares × Share Current Market Price
  • और एक कंपनी का Free Float Market Capitalization कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है: Free Float Market Capitalization = Freely Tradable Shares ×  Share Current Market Price
  • Market Capitalization के आधार पर कंपनियों को कई भागो में बांटा गया है, जैसे कि Large Cap, Mid  Cap, Small Cap, Giga cap, Mega Cap, Micro Cap, और Nano Cap आदि।
  • Market Capitalization के आधार पर Large Cap कंपनियाँ वो कंपनियाँ होती हैं जिनका Market Cap 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक का होता है। ऐसी कंपनियों को Large Cap कंपनियाँ कहा जाता है। और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश की Top सबसे बड़ी 100 कंपनियों की List में आने वाली कंपनियों को Large Cap कंपनियाँ कहा जाता है।
  • Market Capitalization के आधार पर Mid Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका Market Cap 5,000 करोड़ रुपये से लेकर 19,999 करोड़ रुपये तक का होता है, ऐसी कंपनियों को Mid Cap कंपनियाँ कहा जाता है। और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश में Top 101 से लेकर 250 तक की List में आने वाली कंपनियों को Mid Cap कंपनियाँ कहा जाता है।
  • Market Capitalization के आधार पर Small Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता है जिनका Market Cap 5,000 करोड़ रुपये से कम हो, ऐसी कंपनियों को Small Cap कंपनियाँ कहा जाता है। और दूसरी तरफ, SEBI (Securities And Exchange Board of India / भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के अनुसार Market Capitalization के आधार पर देश में Top 250 कंपनियों की Rank से निचे रहने वाली कंपनियों को Small Cap कंपनियाँ कहा जाता है।
  • Giga cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization एक ट्रिलियन डॉलर्स  या उससे अधिक का होता है, उन कंपनियों को हम Giga Cap कंपनियाँ कहते है।
  • Mega Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization Large Cap कंपनियों में सबसे ज्यादा होता है, उन कंपनियों को हम Mega Cap कंपनियाँ कहते है।
  • Micro Cap कंपनियाँ वो कंपनियाँ होती हैं जिनका Market Capitalization Small Cap कंपनियों में बीच (Middle) में होता है, उन कंपनियों को हम Micro Cap कंपनियाँ कहते है।
  • Nano Cap कंपनी उन कंपनियों को कहा जाता हैं जिनका Market Capitalization Small Cap कंपनियों में सबसे कम होता है, उन कंपनियों को हम Nano Cap कंपनियाँ कहते है।

NOTE;- अगर आपके पास अभी तक Demat और Trading Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए Link पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं।

So I Hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Market Capitalization क्या होता है ? तो आपको Market Capitalization पर हमारा यह Article कैसा लगा, निचे Comments करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद ।। ”

 

 

22 Comments on “Market Capitalization क्या होता है ?”

  1. I’m very pleased to discover this web site. I want to to thank you for your time for this wonderful read!!
    I definitely liked every part of it and I have you book marked to see new information in your blog.

  2. I have to thank you for the efforts you’ve put in penning this blog.
    I am hoping to view the same high-grade content by you
    later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get
    my own site now 😉

  3. Wow, awesome blog layout! How long have you been blogging
    for? you made blogging look easy. The overall look of your website
    is fantastic, let alone the content!

  4. Wow, marvelous blog structure! How lengthy have you been blogging for?
    you make blogging glance easy. The overall glance of your website
    is wonderful, as well as the content material!

  5. Its like you read my mind! You appear to know so much about
    this, like you wrote the book in it or something.
    I think that you could do with a few pics to drive the message
    home a little bit, but other than that, this is great blog.

    A great read. I will definitely be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *