Trading क्या होती है ?

Trading क्या होती है ?

नमस्कार दोस्तों, Bazaareducation में आपका स्वागत है। आज हम इस Article में Trading क्या होती है ? इस बारे में Complete Details में जानने वाले हैं।

जैसे कि ;- 1. Trading क्या होती है ?

2. Trading कितने Types की होती है ?

3. Trading के लिए आज हमारे पास क्या-क्या विकल्प मौजूद है ?

4. Investing और Trading में क्या Difference होता है ?

5. दुनिया के Top 5 Richest Trader कौन हैं ?

6. Trading करने के लिए हमें किन-किन चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है ?

7. हम कैसे कम Risk लेकर Trading Start कर सकते हैं ?

1. Trading क्या होती है ?

Trading का मतलब होता है कि किसी Share, Commodity या Currency को कम Price पर थोड़े समय के लिए खरीदना और जब उसकी Price बढ़ जाए तब उसे बेचकर उससे Profit कमाना, Trading कहलाता है।

अगर मैं आपको दूसरे शब्दों में बताऊँ कि Trading क्या होती है, तो इसे हम ऐसे कह सकते हैं कि किसी Share, Commodity या Currency को कम Price पर खरीदकर उसको एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने या एक साल के Time Period के अंदर जब उसकी Price बढ़ जाए, तब उसे बेचकर उससे Profit कमाना, Trading कहलाता है।

For Example ;- मान लेते हैं कि आपने किसी ABC Limited कंपनी के 5000 शेयर्स सुबह 10 बजे 200 रुपये की Price पर खरीदे हैं। अब आप उनको उसी दिन Price बढ़ने के बाद बेचकर या कुछ दिनों, कुछ हफ्तों या कुछ महीनों बाद बेचकर उनसे जो Profit कमाते हैं, उसे Trading कहा जाता है। मतलब कि 1 साल के Time Period के अंदर किसी Share, Commodity या Currency में खरीदी-बिक्री करके Profit कमाना, Trading कहलाता है।

2. Trading कितने Types की होती है ?

दोस्तों, Trading को Mostly 6 Types में बाँटा गया है।

जैसे कि ;- 1. Intraday Trading

2. Scalping Trading

3. Swing Trading

4. Positional Trading

5. Future Trading

6. Option Trading

1. Intraday Trading

Intraday Trading का मतलब होता है कि जिसमें हम एक ही दिन में किसी कंपनी के स्टॉक की Price में होने वाले उतार-चढ़ाव (Price Fluctuation) में खरीदी-बिक्री करके जो Profit कमाते हैं, उसे हम Intraday Trading कहते हैं। मतलब कि सुबह Market Open होने पर शेयर्स को कम Price पर खरीदना और शाम Market Close होने से पहले जब उनकी Price बढ़ जाए, तब उनको बेचकर उनसे Profit कमाना Intraday Trading कहलाता है।

 2. Scalping Trading

Scalping Trading का मतलब होता है कि जिसमें हम किसी स्टॉक में होने वाले थोड़े से उतार-चढ़ाव (Small Price Fluctuation) में ज्यादा Quantity में शेयर्स को कुछ Seconds से लेकर कुछ Minutes के अंदर Buy Sell करके जो Profit कमाते हैं, उसे हम Scalping Trading कहते हैं। मतलब कि दोस्तों, किसी स्टॉक में कुछ Seconds से लेकर कुछ Minutes के अंदर ज्यादा Quantity में शेयर्स की खरीदी बिक्री करके थोड़े से उतार चढाव (Small Price Fluctuation) से Profit कमाना, Scalping Trading कहलाता है।

3. Swing Trading

Swing Trading का मतलब होता है कि जिसमें हम किसी कंपनी के शेयर्स को कम Price पर खरीदकर उन्हें कुछ दिनों या कुछ हफ्तों तक अपने पास Hold करके रख सकते हैं, और जब उनकी Price बढ़ जाए तब उन्हें बेचकर उनसे Profit कमा सकते हैं। उसे हम Swing Trading कहते हैं।

4. Positional Trading

Positional Trading का मतलब होता है कि जिसमें हम किसी कंपनी के शेयर्स को कम Price पर खरीदकर उन्हें कुछ महीनों तक अपने पास Hold करके रख सकते हैं और जब उनकी Price बढ़ जाए तब उन्हें बेचकर उनसे Profit कमा सकते हैं। उसे हम Positional Trading कहते हैं।

दोस्तों, Positional Trading में Market या स्टॉक का Long Term Trend देखा जाता है, जिसमें एक Trader Trend के शुरुआत में कम Price पर शेयर्स को Buy करता है और जब Trend खत्म हो जाता है, तब उन शेयर्स को ज्यादा Price पर बेचकर उनसे Profit कमाता है। Positional Trading में शेयर्स की Price में होने वाले रोजाना के उतार-चढ़ाव (Price Fluctuation) का Trading पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। और दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Positional Trading बाकी अन्य Trading से कम रिस्की भी होती है।

5. Future Trading

Future Trading का मतलब होता है कि जिसमें दो पार्टियां Exchange के माध्यम से आपस में एक दूसरे के साथ किसी Commodity, Currency, या किसी Security की एक Fix Quantity को आज की Price में Future के किसी Fix Time Period में खरीदने और बेचने का सौदा या Contract करते हैं। उसे हम Future Trading कहते हैं।

6. Option Trading

Option Trading का मतलब होता है कि जिसमें Future Trading की तरह ही दो पक्ष Exchange के माध्यम से आपस में एक दूसरे के साथ किसी Commodity, Currency, या किसी Security की एक Fix Quantity को आज की Price में Future के किसी Fix Time Period में खरीदने और बेचने का सौदा या Contract करते हैं। उसे हम Option Trading कहते हैं।

लेकिन दोस्तों, Option Trading में Future Trading की तरह Commodities और Securities को खरीदने वाली Party पर यह बाध्यता नहीं होती है, यह Obligation नहीं होता है कि उसे वह Contract Buy करना ही होगा, जैसे की Future Trading में होता है। 

Option Trading में Commodities और Securities को खरीदने वाली Party के पास यह Rights होता है कि उसे उस Contract को Buy करना है या नहीं। अगर Option Trading में Buyer Party उस Contract को Cancel करना चाहे तो वह उसे Cancel भी कर सकती है, जबकि Future Trading में Buyer और Seller दोनों Party चाहकर भी उस Contract को Cancel नहीं कर सकतीं हैं।

अगर आप Future And Option Trading के बारे में Details में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारे Future And Option Contract पर लिखे हुए Articles पढ़ सकते हैं।

3. Trading के लिए आज हमारे पास क्या-क्या विकल्प मौजूद है ?

दोस्तों, Trading के लिए आज हमारे पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं जैसे कि ;-

Stock Market ;- Stock Market में हम कंपनियों के स्टॉक्स और ETF’s में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Commodity Market ;- Commodity Market में हम अलग-अलग Commodities, जैसे कि Gold, Silver, Aluminum, Brass, Crude Oil, Natural Gas, Cotton, Oil, Rubber आदि में Trading कर सकते हैं।

Currency  Market ;- Currency Market जिसे हम Forex Market भी कहते हैं, इसमें हम अलग-अलग देशों की Currencies जैसे कि USD/INR, EUR/INR, GBP/INR, JPY/INR आदि में Trading कर सकते हैं।

Crypto Currency ;- Crypto Currency में भी हम अलग-अलग Digital Currencies जैसे कि Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH ), Binance Coin (BNB) आदि में Trading कर सकते हैं।

4. Investing और Trading में क्या Difference होता है ?

Number Investing  Trading 
1.  Investing में शेयर्स को लंबे समय के लिए खरीदा जाता है, मतलब कि Investing Long Term के लिए की जाती है। जबकि Trading में शेयर्स को कम समय के लिए खरीदा जाता है, मतलब कि Trading Short Term के लिए की जाती है।
2. Investing में हमें कोई Margin नहीं मिलता है। जबकि Trading में हमें Trade करने के लिए Margin मिलता है।
3. Investing कम Risky होती है। जबकि Trading ज्यादा Risky होती है।
4.  Investing में Fundamental Analysis का ज्यादा Use किया जाता है। जबकि Trading में Technical Analysis का ज्यादा Use किया जाता है।
5. जो लोग पैसे को Invest करते हैं, उन्हें Investor कहा जाता है।  जबकि जो लोग Trading करते हैं, उन्हें Trader कहा जाता है।

5. दुनिया के Top 5 Richest Trader कौन हैं ? 

Ray Dalio 
Ray Dalio
Carl Icahn
Carl Icahn
George Soros
George Soros
Paul Tudor Jones
Paul Tudor Jones
Ed Seykota
Ed Seykota

6. Trading करने के लिए हमें किन-किन चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है ?

दोस्तों, Trading करने के लिए हमें इन छः चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे कि:-

1. Technical Analysis

Technical Analysis की Help से हम Charts को Read करना, Market के Trend को समझना, और किसी भी Stock, Commodity और  Currency में Trading के लिए Entry और Exit Point को खोजना, सब Technical Analysis के माध्यम से किया जाता हैं। इसलिए, हमें Technical Analysis की अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी है। 

2. Fundamental Analysis

Fundamental Analysis की Help से हम ऐसे Stocks, Commodities और Currency को Trading के लिए चुन सकते हैं जो कि Trading के Point Of View से Suitable हों। इसलिए, हमें Fundamental Analysis की भी अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है।

3. Capital Management

Capital Management में हम अपने Capital को सही से Manage करना सीखते हैं, जैसे कि हमें अपने Total Capital का कितना प्रतिशत हिस्सा एक बार में ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि हम खुद को ट्रेडिंग में Financial रूप से सुरक्षित रख सकें। इसके साथ ही, Capital Management में हमें ऐसी और भी बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती हैं, जो हमें Market में Financial रूप से सुरक्षित रखने और Market में लंबे समय तक बने रहने में मदद करती हैं। इसलिए, हमें Trading में Capital Management की भी अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है।

4. Money Management

Money Management में हम ट्रेडिंग में होने वाले अपने Per Trade और Per Day के Loss को Manage करना सीखते हैं। जैसे कि हमें अपनी प्रत्येक ट्रेड पर कुल कितने रूपये का Loss लेना चाहिए, या हम एक पूरे ट्रेडिंग दिन में कुल कितने रुपये का Loss ले सकते हैं।

दोस्तों, Money Management, Capital Management का ही एक अगला स्तर है। Capital Management में हम अपने Total Capital का कुछ हिस्सा ट्रेडिंग के लिए निकालते हैं, और Money Management में हम उस हिस्से को Per Trade या Per Day के Max Loss के आधार पर सही से Manage करना सीखते हैं ताकि हमारा Loss Under Control में रहे। इसलिए, हमें Trading में Money Management की भी अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है।

5. Risk Management 

Risk Management की Help से हम Trading में अपने Risk को Manage करना सीखते हैं। हम सीखते हैं कि कैसे हम Trading में अपने Risk को कम से कम कर सकते हैं और Profit को बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमें Risk Management की भी अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है।

6. Psychology / Mental Analysis

Psychology या Mental Analysis की Help से हम यह सीखते हैं कि Trading के समय कैसे हम खुद को Psychologically या Mentally (मनोवैज्ञानिक या मानसिक) रूप से Stable रख सकते हैं, वह भी बिना किसी लालच, डर, और फोमो (Greed, Fear, And Fear of Missing Out) के। इसलिए हमें Psychology या Mental Analysis के बारे में भी अच्छे से जानकारी होना बहुत जरूरी है।

दोस्तों, आगे आने वाले Articles में, हम इन सभी Topics पर एक-एक करके Details में बात करेंगे।

7. हम कैसे कम Risk लेकर Trading Start कर सकते हैं ?

अगर आप कम Risk लेकर Trading Start करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी चीजों, जैसे कि Technical Analysis, Fundamental Analysis, Capital Management, Money Management, Risk Management, और Psychology या Mental Analysis के बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए और उन्हें अच्छे से समझना चाहिए। इसके बाद, आपको Proper Analysis And Backtesting करके अपने लिए कुछ Trading Strategies (ट्रेडिंग रणनीतियों) को बनाना चाहिए। Trading Strategies बनाने के बाद आपको Paper Trading से अपनी Trading Journey की शुरुआत करनी चाहिए। मतलब कि शुरुआत में आपको कुछ दिनों या कुछ सप्ताह तक Paper Trading करनी चाहिए और Market को अच्छे से समझना चाहिए।

दोस्तों, कुछ सप्ताह Paper Trading करने के बाद, आप उतनी Amount से Real Trading करना Start कर सकते हैं जितनी Amount आप Trading में खोने के लिए तैयार हों। मतलब कि उतनी Amount से आप Trading करना Start कर सकते हैं, जिसके खोने पर आपको Financial रूप से ज्यादा कोई फर्क ना पड़े। जैसे कि आप शुरुआत में 1,000, 2,000, 5,000, या 10,000 रुपये से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं। और उसके बाद, जैसे-जैसे आप ट्रेडिंग में अच्छे होने लगते हैं, वैसे-वैसे आप अपनी Amount को बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जब हम शुरुआत में Trading करना शुरू करते हैं, तो हमें नुकसान का सामना कुछ ज्यादा ही करना पड़ता है। इसलिए, शुरुआत में हम कैसे उस Risk को कम से कम रख सकते हैं, हमें उन चीजों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

Important Points

  •  Trading का मतलब होता है कि किसी Share, Commodity या Currency को कम Price पर थोड़े समय के लिए खरीदना और जब उसकी Price बढ़ जाए तब उसे बेचकर उससे Profit कमाना, Trading कहलाता है।
  • अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो हम कह सकते हैं कि किसी Share, Commodity या Currency को कम Price पर खरीदकर उसको एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने या एक साल के Time Period के अंदर जब उसकी Price बढ़ जाए, तब उसे बेचकर उससे Profit कमाना, Trading कहलाता है।
  • Trading को Mostly 6 Types में बाँटा गया है, जैसे कि – Intraday Trading, Scalping Trading, Swing Trading, Positional Trading, Future Trading, और Option Trading आदि।
  • Trading के लिए आज हमारे पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं जैसे कि Stock Market, Commodity Market, Currency Market जिसे हम Forex Market भी कहते हैं, और Crypto Currency आदि।
  • Trading करने के लिए हमें इन छः चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है जैसे कि Technical Analysis, Fundamental Analysis, Capital Management, Money Management, Risk Management, और Psychology या Mental Analysis आदि।
  • Trading का उद्देश्य कम समय के लिए शेयरों में खरीदी-बिक्री करके लाभ कमाने का होता है।
  • Trading एक अत्यधिक जोखिम वाला काम है, इसलिए Trading में हमें Proper Discipline और Rules को बिना तोड़े काम करना होता है। नहीं तो, हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  • Stock Market में Trading और Investing करने के लिए आपके पास एक Demat और Trading Account होना जरूरी होता है। उसके बिना आप Stock Market या अन्य किसी भी Market में Trading और Investing नहीं कर सकते हैं।
  • Trading करते समय हमें हमेशा Stop Loss का उपयोग करना चाहिए, नहीं तो हमें अत्यधिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

NOTE;- अगर आपके पास अभी तक Demat और Trading Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए Link पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं।

So I Hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Trading क्या होती है ? तो आपको Trading पर हमारा यह Article कैसा लगा, निचे Comments करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद ।। ”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *