Stock Market या शेयर बाजार क्या होता है ?

शेयर बाजार या Stock market क्या होता है ?

नमस्कार दोस्तों, Bazaareducation में आपका स्वागत है। आज हम इस Article में Stock Market या शेयर बाजार क्या होता है ? इस बारे में Complete Details में जानने वाले है

जैसे कि :- 1. Stock Market या शेयर बाजार क्या होता है ?

2. Stock Market कैसे काम करता है ?

3. हम Stock Market में कैसे निवेश कर सकते हैं ?

4. Stock Market से हम पैसा कैसे कमा सकते हैं ?

1. Stock Market या शेयर बाजार क्या होता है ?

Stock Market या शेयर बाजार एक ऐसी जगह होती है, एक ऐसा “Market Place” होता है जहाँ पर बहुत से “Exchanges” और बहुत से “Markets” होते हैं और निवेशकों द्वारा Broker और उन Exchanges के Through उन Markets में “Listed Companies” के Shares में खरीदी-बिक्री चलती रहती हैं। दोस्तों, इसी प्रकार की जगह को हम Stock Market या शेयर बाजार कहते हैं।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि “शेयर” का अर्थ होता है “हिस्सा,” मतलब की किसी कंपनी में हिस्सेदारी।

जब हम किसी कंपनी के “Shares” को खरीदते हैं, तो उसका मतलब होता है कि हम उस कंपनी में “हिस्सेदारी” खरीद रहे हैं। जितने “Shares” हम एक कंपनी के खरीदते हैं, उतने का ही हमारा उस कंपनी में कानूनी तौर पर “मालिकाना” हक़ हो जाता है, और “Market” का मतलब उस जगह से होता है, जहाँ पर हम उन “Listed Companies” के “Shares” को खरीद और बेच सकते हैं। मतलब की एक ऐसी जगह जहाँ पर हम उन “Listed Companies” में “हिस्सेदारी” खरीद और बेच सकते हैं, उस जगह को हम “Market” कहते हैं।

2. Stock Market कैसे काम करता है ?

Stock Market या शेयर बाजार कैसे काम करता है ? चलिए, इसे हम एक Example के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं।

मान लेते हैं कि एक ABC Limited नाम की कंपनी है, जिसको लेकर मार्केट में और न्यूज़ में कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबरें आ रही हैं। जिसको देखकर कुछ लोग उस ABC Limited कंपनी के शेयर्स को खरीदने के बारे में सोचते हैं, जबकि कुछ लोग, जिन्होंने पहले से ही उस कंपनी के शेयर्स को खरीद कर रखा हैं, वे उन्हें बेचने के बारे में सोचते हैं। उन्हें लगता है कि शायद यहाँ से इस कंपनी के शेयर की प्राइज नीचे जा सकती हैं और उनको नुकसान हो सकता है। इसलिए वे लोग उस कंपनी के शेयर्स को बेचने के बारे में सोचते हैं।

इस तरह, हजारों लाखों लोगों का एक ही कंपनी के बारे में एक ही समय पर अलग-अलग नजरिया (Point Of View) होता है।

जिन लोगो को लगता है कि यह एक अच्छी कंपनी है और इसके शेयर की प्राइस यहाँ से नीचे नहीं जाएगी, वे लोग उस कंपनी के शेयर्स को खरीदने के लिए अपने System में Buy Order लगाएंगे।

और दूसरी तरफ, जिन लोगों को यह लगता है कि शायद यहाँ से इस कंपनी के शेयर की प्राइस नीचे जा सकती है, तो वे लोग उस कंपनी के शेयर्स को बेचने के लिए अपने System में Sell Order लगाएंगे।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के लिए हमें एक Broker की आवश्यकता होती है, मतलब की एक Middle Man की आवश्यकता होती है जो हमें कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है। बिना किसी Broker के हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच नहीं सकते हैं।

जैसे कि Zerodha, Upstox, और Groww जो की एक डिस्काउंट ब्रोकर हैं, जो हमें स्टॉक मार्केट में किसी भी Listed कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करते हैं। अगर आप इनमें से किसी के पास भी अपना Demat और Trading Account खोलना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए Links पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Brokers के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं।

  1. Zerodha        
  2. Upstox   
  3. Groww 

दोस्तों, Broker का काम होता है हमारे Buy और Sell Order को Exchange के पास पहुंचाने का, और जब हमारे Buy और Sell Order Exchange के पास पहुंच जाते हैं, तब फिर Exchange का काम होता है Buyer और Seller के Order को मिलाने का और उसे Confirm करके वापस Broker के पास भेजने का, और जब Broker के पास Exchange से Conformation का Order आ जाता है, तब Broker Buyer और Seller का सौदा पूरा करता है, जिससे Seller के Demat Account से शेयर्स Buyer के Demat Account में चले जाते हैं और Buyer के Trading Account से उन शेयर्स के पैसे Seller के Trading Account में चले जाते हैं, और इस तरह से Buyer और Seller के बीच में एक सौदा पूरा होता है।

Demat और Trading Account की सुविधा भी हमें Broker ही प्रदान करते हैं। जैसे हमारा Bank में Saving Account होता है, जिसमें हम अपने पैसे रखते हैं, ठीक वैसे ही Broker के पास हमारे Demat और Trading Account होते हैं। Demat Account में हम जो कंपनियों के शेयर्स खरीदते हैं, उन्हें रखा जाता है और Trading Account में हमें पैसे रखने की सुविधा मिलती है। Trading Account में पैसे हम अपने Bank के Through आसानी से डाल सकते हैं।

दोस्तों, जब हम Buying और Selling का Order डालते हैं, तो उस Order को सही तरीके से पूरा करने का ध्यान रखता है Clearing House, Clearing House Buyers और Sellers को एक गारंटी देता है कि उनका यह लेन-देन का सौदा सही तरीके से पूरा होगा।

और इन सबके ऊपर होता है SEBI (Securities And Exchange Bord Of India) (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) जो कि पूरे Stock Market को Regulate करने का काम करता है। मतलब की Stock Market में सब काम सही से हो, उसके लिए नियम और कायदे  कानून बनाता है। सेबी (SEBI) का मुख्य उद्देश्य होता है भारतीय शेयर बाजार को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाएं रखना।

आगे आने वाले Articles में हम SEBI (सेबी) के बारे में विस्तार से जानेंगे

3. हम Stock Market में कैसे निवेश कर सकते हैं ?

Stock Market में निवेश करने के लिए हमें एक Demat और Trading Account की आवश्यकता होती है। जैसा कि हमने ऊपर Article में बात की थी, आप किसी भी अच्छे Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में निवेश कर सकते हैं।

Stock Market में आप जिस भी कंपनी में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं, निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी का अच्छे से विश्लेषण (Analysis) करना चाहिए। उसके बाद ही आपको उस कंपनी में अपने पैसे Invest करने चाहिए। अन्यथा, आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।

4. Stock Market से हम पैसा कैसे कमा सकते हैं ?

Stock Market से पैसे कमाने के लिए हमें सबसे पहले यह समझना होता है कि Stock Market क्या है और यह कैसे काम करता है।

इसके बाद हमें Fundamental और Technical Analysis के बारे में पता होना चाहिए कि कैसे हम किसी भी कंपनी का Fundamental और Technical Analysis कर सकते हैं। Fundamental और Technical Analysis किए बिना, हमें किसी भी कंपनी में अपने पैसे निवेश नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे हमें नुकसान हो सकता है। इसलिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने और पैसा कमाने के लिए आपको Fundamental और Technical Analysis की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

किसी भी कंपनी का Fundamental Analysis करके हम उसमें Long Term, अर्थात लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते हैं और उससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं, और Technical Analysis से हम कम समय में Trading करके अच्छे पैसे बना सकते हैं। पर इसके लिए आपको Technical Analysis की अच्छी समझ होना बहुत जरूरी है, नहीं तो आप ट्रेडिंग में अपना सारा पैसा गवा भी सकते हैं।

किसी भी कंपनी में लम्बे समय के लिए पैसा निवेश (Invest) करने के लिए आपको Fundamental और Technical Analysis के साथ-साथ उस कंपनी के Business Model को समझना भी बहुत जरूरी होता है, जैसे कि कंपनी क्या काम करती है ? और आगे आने वाले समय में अपने Business को Grow करने के लिए कंपनी के पास क्या Plans हैं ? अगर आपको उस कंपनी का Business Model पसंद आता है और आपको लगता है कि आगे आने वाले समय में यह Business बहुत ज्यादा Grow करेगा, तो आप उस कंपनी में लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते हैं और उससे अच्छा पैसा बना सकते हैं।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Stock Market में पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि स्टॉक मार्किट में 90% से भी अधिक लोग पैसा कमाने के बजाय, अपना सारा पैसा गँवा देते हैं। इसलिए आपको Stock Market में Proper Discipline और Rules को बिना तोड़े काम करना होता है।

अगर आप न्यूज़ में देखकर या कहीं पर कुछ सुनकर किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने और बेचने के बारे में सोचते हैं, वह भी बिना खुद से उनका Analysis किए, तो ऐसे में आपको नुकसान हो सकता है।

इसलिए खुद से कंपनियों का Analysis कीजिए और उनके Business Model को अच्छे से समझिए। फिर जाकर ही उनमें अपने पैसे निवेश करें। वह भी बिना न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान दिए हुए। तभी आप Stock Market में सफल हो सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Important Points

  • Stock Market या शेयर बाजार एक ऐसी जगह होती है, एक ऐसा “Market Place” होता है जहाँ पर बहुत से “Exchanges” और बहुत से “Markets” होते हैं। जैसे कि (NSE) National Stock Exchange, (BSE) Bombay Stock Exchange और Primary Market, Secondary Market, Equity Market, Derivative Market, Future Market और Option Market, आदि। जहाँ पर लोगो द्वारा Broker और उन Exchanges के माध्यम से आपस में उन Markets में “Listed Companies” के Shares और अन्य प्रकार की Securities में खरीदी-बिक्री चलती रहती हैं। दोस्तों, इसी प्रकार की जगह को हम Stock Market या शेयर बाजार कहते हैं।
  • अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो इसे हम ऐसे कह सकते है कि Stock Market या शेयर बाजार एक ऐसा “Market Place” होता है जहाँ पर लोगो द्वारा Broker और Exchanges के माध्यम से आपस में Markets में “Listed Companies” के Shares और अन्य प्रकार की Securities में खरीदी-बिक्री चलती रहती हैं। जिसे हम Stock Market या शेयर बाजार कहते हैं।
  • “शेयर” का अर्थ होता है “हिस्सा,” मतलब की किसी कंपनी में हिस्सेदारी। जब हम किसी कंपनी के “Shares” को खरीदते हैं, तो उसका मतलब होता है कि हम उस कंपनी में “हिस्सेदारी” खरीद रहे हैं।
  • Stock Market में Investing और Trading करने के लिए हमें जरूरत होती है एक Demat और Trading Account की, जिसकी सुविधा हमें ब्रोकर ही प्रदान करते हैं।
  • Demat Account में हम जो कंपनियों के Shares खरीदते हैं, उन्हें रखा जाता है, जबकि Trading Account में हमें पैसे रखने की सुविधा मिलती है।
  • अगर आप Stock Market से अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Fundamental और Technical Analysis की अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है।
  • स्टॉक मार्केट में जब हम Securities को खरीदने और बेचने के लिए जो Buying और Selling का Order डालते हैं, तो वह Order सही से पूरा हो, उसका ध्यान रखता है Clearing House, Clearing House Buyers और Sellers को एक गारंटी देता है कि उनका यह लेन-देन का सौदा सही तरीके से पूरा होगा।
  • स्टॉक मार्केट में जो Government Body सबसे ऊपर काम करती है, वो है SEBI (Securities And Exchange Bord Of India) (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) जो की पूरे स्टॉक मार्केट को Regulate करने का काम करती है। सेबी (SEBI) का मुख्य उद्देश्य होता है भारतीय शेयर बाजार को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाएं रखना।

NOTE;- अगर आपके पास अभी तक Demat और Trading Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए Link पर Click करके भारत के प्रमुख Discount Broker के पास अपना Demat और Trading Account खोल सकते हैं और Stock Market में Invest कर सकते हैं।

So I Hope कि आपको समझ में आ गया होगा कि Stock Market या शेयर बाजार क्या होता है ? तो आपको Stock Market पर हमारा यह Article कैसा लगा, निचे Comments करके जरूर बताइयेगा।

धन्यवाद ।। ”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *