एक कम्पनी अपने Products और Services को बेचकर जो पैसा कमाती है उस पैसे में से जब कम्पनी अपने Products और Services की लागत और टैक्स व अन्य प्रकार के सभी खर्चे निकाल देती है उसके बाद जो पैसा कम्पनी के पास बचता है उसे हम उस कम्पनी का Net Profit कहते है |

अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो हम कह सकते है कि एक कम्पनी के Revenue में से सभी प्रकार के Expenses और टैक्स को निकाल देने के बाद जो Amount कम्पनी के पास बचता है उसे हम उस कम्पनी का Net Profit कहते है |

दोस्तों Net Profit का हिंदी में अर्थ होता है – शुद्ध लाभ।

एक कम्पनी के Net Profit को देखकर Investors या Shareholders को उस कम्पनी के बारे में यह आंकलन करने में मदद मिलती है कि क्या वो कम्पनी अपने Products और Services को बेचकर उचित Profit कमा पा रही है या नहीं |

Net Profit का मतलब एक कम्पनी के वास्तविक लाभ से होता है |

एक कम्पनी के Net Profit को कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है | Net Profit = Total Income – Total Expenses

दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Net Profit को Profit After Tax, Actual Profit, Clear Profit, शुद्ध लाभ या वास्तविक लाभ जैसे नामों से भी जाना जाता है।

अगर कोई कम्पनी हर साल अपने Net Profit को बढ़ा रही है तो Investment के लिहाज से वो एक अच्छी कम्पनी हो सकती है |

और अगर किसी कम्पनी का Net Profit साल दर साल कम होता जा रह है तो Investment के लिहाज से उसे एक अच्छी कम्पनी नहीं माना जाता है |

दोस्तों एक कम्पनी का Net Profit हमें यह बताता है कि वो कम्पनी Profitable है या नहीं, और अगर वो कम्पनी Profitable है तो वो कितनी Profitable है |

एक कम्पनी का Net Profit कभी फिक्स नहीं रहता, वो Situations के आधार पर हमेंशा बदलता रहता है |

Net Profit को एक कम्पनी की Bottom Line भी कहा जाता है क्योंकि दोस्तों Net Profit प्रत्येक कम्पनी के Income Statement में सबसे निचे लिखा होता है |

Net Profit एक Accounting Figure होता है जिसे कम्पनी के Management द्वारा आसानी से Manipulate किया जा सकता है इसलिए हमे एक कम्पनी में Invest करने से पहले उस कम्पनी के सभी Factors को अच्छे से देखना चाहिए |

हमे एक कम्पनी में केवल उसके Net Profit के आधार पर अपने पैसे Invest नहीं करने चाहिए, उसके साथ साथ हमें उस कम्पनी के बाकि अन्य Factors को भी ध्यान से देखना चाहिए उसके बाद ही उस कम्पनी में अपने पैसे Invest करने चाहिए |

www.Bazaareducation.com