EBITDA की Full Form होती है Earning Before Interest Tax Depreciation And Amortization
EBITDA का मतलब एक कम्पनी के उस प्रॉफिट से होता है जिसमे से कम्पनी ने अभी तक अपने Interest, Tax, Depreciation और Amortization की Cost को नहीं घटाया है |
अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो हम कह सकते है कि EBITDA एक कम्पनी का Interest, Tax, Depreciation और Amortization की Cost को घटाने से पहले का प्रॉफिट होता है |
और अगर दोस्तों मैं आपको दूसरे शब्दों में बताऊ की EBITDA क्या होता है तो इसे हम ऐसे कह सकते है कि एक कम्पनी के Revenue में से उस कम्पनी का Total Operating Expense निकलने के बाद जो Amount कम्पनी के पास बचती है उसे हम उस कम्पनी का EBITDA कहते है |
एक कम्पनी का EBITDA कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है | EBITDA = Net Income + Interest + Tax + Depreciation + Amortization
EBITDA का उपयोग Stock Market में अच्छी Quality वाले Stocks को चुनने में किया जाता हैं।
EBITDA एक Financial Ratio होता है जिसकी हेल्प से हमे पता चलता है कि क्या एक कम्पनी अपने लिए हुए Debt (कर्ज) के पैसे को Interest के साथ चुकाने में सक्षम है या नही |
दोस्तों EBITDA से हमे एक कम्पनी की Actual Earnings का पता नहीं चलता है |
बाजार में कुछ कम्पनिया EBITDA का उपयोग अपने गलत Financial Decisions को और कम्पनी में Finance से सम्बन्धित हुई कमियों को छुपाने के लिए भी करती है |
EBITDA एक कम्पनी की Growth और उस कम्पनी के Operational Model की Effectiveness का एक भरोसेमंद ( Reliable ) अवलोकन करने में हमारी मदद करता है |
EBITDA केवल एक कम्पनी के उन Expenses का हिसाब रखता है जो उस कम्पनी के Daily ( Day To Day ) Operations को चलाये रखने के लिए आवश्यक होते है |
EBITDA का उपयोग हम समान सेक्टर वाली दो कम्पनीज के बिच Financial Efficiency को Compare करने के लिए भी कर सकते है |
EBITDA हमे एक कम्पनी के Income Statement में देखने को मिलता है |
शेयर बाजार में एक कम्पनी को सही से Value करने के लिए हमे उस कम्पनी के EBITDA का उपयोग उस कम्पनी के बाकि अन्य Financial Metrics के साथ करना चाहिए |