EBIT का Full Form होता है Earning Before Interest And Taxes
EBIT का मतलब एक कम्पनी के उस प्रॉफिट से होता है जिसमे से कम्पनी ने अभी तक अपने Interest और Tax की Cost को नहीं घटाया है |
अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो हम कह सकते है कि EBIT एक कम्पनी का Interest और Taxs की Cost को Pay करने से पहले का प्रॉफिट होता है |
और अगर दोस्तों मैं आपको दूसरे शब्दों में बताऊ की EBIT क्या होता है तो इसे हम ऐसे कह सकते है कि एक कम्पनी के Revenue में से उस कम्पनी का Total Operating Expense, Depreciation और Amortization की Cost को निकाल लेने के बाद जो Amount कम्पनी के पास बचती है उसे हम उस कम्पनी का EBIT कहते है |
एक कम्पनी का EBIT कैलकुलेट करने का फार्मूला होता है | EBIT = Net Profit + Interest + Tex
EBIT का उपयोग एक कम्पनी की Operating Income को Measure करने के लिए किया जाता है |
दोस्तों EBIT से हमें एक कम्पनी की वास्तविक कमाई की जानकारी नहीं मिलती है |
EBIT का उपयोग हम समान सेक्टर वाली दो कम्पनीज के बिच वित्तीय दक्षता को Compare करने के लिए भी कर सकते है |
दोस्तों EBIT मतलब की ( Earning Before Interest And Tax ) को हम PBIT मतलब की ( Profit Before Interest And Tax ) के नाम से भी जानते है |
EBIT से हमे एक कम्पनी के Interest और Tax Pay करने से पहले की कमाई के बारे में पता चलता है ?
दोस्तों एक कम्पनी के EBIT और EBITDA को Compare करने पर हमें पता चलता है कि उस कम्पनी का कितना प्रॉफिट अपने Depreciation और Amortization में चला जाता है |
EBIT एक Financial Metric होता है जिसकी Help से हमे यह भी पता चलता है कि एक कम्पनी अपने लिए हुए Debt (कर्ज) का Interest चुकाने में सक्षम है या नही |
दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि Mostly Service Industries की कम्पनीज का Analysis करने के लिए EBIT का उपयोग किया जाता है |
EBIT हमे एक कम्पनी के Income Statement में देखने को मिलता है |
बाजार में एक कम्पनी को सही से Value करने के लिए हमे उस कम्पनी के EBIT का उपयोग उस कम्पनी के बाकि अन्य Financial Metrics के साथ करना चाहिए |